बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




लालगढ़-फलोदी मार्ग पर आज सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुई। इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित रही।
मालगाड़ी के अवपथन के कारण ट्रेने प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बीकानेर मंडल के लालगढ़ -फलोदी रेलखंड के गजनेर- कोलायत स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के अवपथन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाए ( प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा जो 07 अक्टूबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी अर्थात बीकानेर-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 12467, जैसलमेर – जयपुर 08 अक्टूबर को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
परेशान हुए यात्री…
फलोदी मार्ग पर आज मालगाड़ी पटरी से उतरने के बाद मंगलवार को जैसलमेर से आने वाली और लालगढ़ जाने वाली ट्रेन रद्द हो गई। इस कारण रामदेवरा, पोकरण, फलौदी सहित आसपास के गांवों से बीकानेर की ओर से जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। कई यात्री जानकारी के अभाव में जब रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो पता चला कि ट्रेन रद्द है, तो मजबूरन बसों में सफर करना पड़ा। खासकर रामदेवरा से गंगानगर की ओर जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं निजी बसों में जबर्दस्त भीड़ भी रही।
