बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को विश्वकर्मा काॅलोनी गली न. 2 हाईवे से मैन रोड से मदन सुथार के घर से कृष्णा विहार की सीमा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में इस सड़क के निर्माण पर 24 लाख रुपए व्यय होंगे।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता से किया जाए। साथ ही समय सीमा का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यह सड़क बनने से आमजन को आवागमन में सहूलियत होगी। विधायक ने कहा कि वर्तमान में बरसात का दौर खत्म होने के साथ ही सड़कों से जुड़े कार्यों में और गति लाई जाए। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक माॅनिटरिंग के लिए निर्देशित किया।
व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में बजट में की गई सभी घोषणाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाए। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अलावा किशन चैधरी, जेपी व्यास, चोरूलाल सुथार, ओम कुमावत, अर्जुन कुमावत, लालचंद कुमावत और माणक लाल कुमावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

