बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकानेर मंडल रेल कार्यालय पर मंगलवार को राजभाषा पखवाड़ा (17 से 30 सितंबर) तक मनाया गया। मंडल कार्यालय बीकानेर के साथ मंडल के 10 प्रमुख स्टेशनों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, हिसार, भिवानी, सिरसा, सादुलपुर, चूरू और रतनगढ़ पर 14 सितम्बर हिन्दी दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का राजभाषा दिवस पर संदेश सामूहिक रूप से पढ़ कर सुनाया गया।
विभिन्न स्टेशनों पर स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा कर्मचारियों ने राजभाषा हिन्दी में कार्य करने की शपथ दिलायी गई। स्टेशन परिसरों पर मुख्य स्थलों को राजभाषा के स्लोगन लिखे गई बैनर से सुसज्जित किया गया और विभिन्न प्रकार के जनसंपर्क कार्यक्रम स्टेशनों पर आयोजित किए गए। इस आयोजन में काव्यपाठ भी किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल स्तर की हिन्दी निबंध प्रतियोगिता (17 सितम्बर ) हिन्दी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता (18) सितम्बर 2025) हिन्दी वाक् प्रतियोगिता (19 सितम्बर) हिन्दी स्लोगन प्रतियोगिता (25 सितम्बर) को आयोजित की गई। वहीं 23 सितंबर तथा 24 सितंबर को संपूर्ण मंडल स्टेशनों पर जनसंपर्क तथा हिन्दी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं 25 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के विभिन्न अनुभागों में हिन्दी कार्य निरीक्षण व टेबल ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मंडल रेल प्रबंधर गौरव गोविल ने मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस वर्ष गांधीनगर गुजरात में 14 सितम्बर को राजभाषा पखवाड़ा उद्घाटन केंद्रीय स्तर पर होने के बाद मंडल पर इतने व्यापक स्तर पर हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया है तथा 120 कर्मचारियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
राजभाषा हिन्दी का प्रचार-प्रसार किया गया है। वर्ष भर इसी प्रकार राजभाषा हिन्दी के क्रियान्वयन कार्यक्रम चलाते रहेंगे तथा शत-प्रतिशत हिन्दी कार्य के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी तथा मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) प्रमोद कुमार भाकल ने बैठक में बताया कि नगर स्तर पर गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के संयोजक कार्यालय के रूप में हमारे कार्यालय ने नगर स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की योजना बनाई है तथा ‘संवाद’ नाम से राजभाषा पत्रिका का प्रकाशन भी इस वर्ष किया जा रहा है, जिसमें हर प्रकार की रचनात्मक सामग्री हिन्दी में उपलब्ध कराई जाएगी। राजभाषा अधिकारी राजीव कुमार ने सदस्यों तथा पुरस्कार विजेताओं का स्वागत करते हुए राजभाषा कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग सहित रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
