राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ कल से, भक्तिरस की बहेगी सरिता - Nidar India

राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ कल से, भक्तिरस की बहेगी सरिता

पहले दिन देश की ख्यातिनाम  गायिका कविता सेठ की होगी विशेष प्रस्तुति, पांच अक्टूबर तक चलेगी

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

मलंग फोक फाउंडेशन, लोकायन संस्थान, जिला प्रशासन बीकानेर, बीकानेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में इस बार कबीर यात्रा का शुभारंभ बुधवार 1 अक्टूबर से हो रहा है। यात्रा के तहत 5 अक्टूबर तक आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कबीर भजन और सूफी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमे देश के 100 से भी ज्यादा ख्यातनाम कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के अनुसार कबीर यात्रा में इस बार 100 से ज़्यादा कलाकार भाग लेने के लिए आ रहे हैं जिसमे केरेला से कव्वाली ग्रुप, बेंगलुरु से वासु दीक्षित बैंड, मुंबई से कबीर कैफ़े, मालवा से पद्मश्री कालूराम बामनिया, अरुण गोयल, दयाराम सरोलिया, चेन्नई से वेदांत भारद्वाज, गुजरात से मुरालाला मारवाड़ा के अलावा राजस्थान के लोक कलाकार महेशाराम मेघवाल, रमा कुमारी, अब्दुल जब्बार, अब्दुल रज़ाक़, नथुखान, शिवजी एवं बद्री सुथार, ओमप्रकाश नायक, वकार अली भी कबीर यात्रा में सत्संग की प्रस्तुति देंगे।

उद्घाटन सत्र बुधवार 1 अक्टूबर को रविन्द्र रंगमंच पर होगा। इसमें देश की ख्यातनाम पार्श्व गायिका कविता सेठ अपनी आवाज से सभी को मंत्रमुग्द करेगी। उन्होंने बताया कि यह मंच लोक कलाकारों को देश-विदेश के श्रोताओं से जोड़ता है और गाँव-गाँव तक पहुँचकर बीकानेर में नई सांस्कृतिक ऊर्जा ला रहा है।

राजस्थान कबीर यात्रा के आठवें संस्करण का आयोजन 1-5 अक्टूबर को बीकानेर और आस पास के ग्रामीण अंचलों में होने जा रहा है।आयोजन के निदेशक गोपाल सिंह ने बताया कि उद्घाटन 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे रवींद्र रंगमंच के ओपन थिएटर में होगा।

इसके अलावा उद्घाटन अवसर पर राजस्थान की कबीर वाणी गायिकाएं गोविन्द सिंह भाटी द्वारा संगीतमयी प्रस्तुति रेतीला राजस्थान बैंड द्वारा करेगी जिसमे कबीर के अलावा राजस्थान के लोक संतों जैसे बाबा रामदेव, मीरा बाई के भजनों का प्रस्तुतीकरण एक ख़ास अंदाज़ में होगा।

दो अक्टूबर को कलासर में यह कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

कबीर यात्रा के दूसरे दिन दो अक्टूबर को ग्राम पंचायत के सामने कालासर में शाम 7 बजे से कबीर वाणी सत्संग होगा। इसमें ख्यातिनाम कलाकार रेतीला राजस्थान जोधपुर, महफिल ए समा, केरला, पूगल के मीर रजाक, अब्दुल जब्बार, बैंगलुरु के लुईस रोज और वासु दीक्षित कलेक्टिव अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

•⁠  ⁠यह रहेगा कबीर यात्रा का कार्यक्रम..

1 अक्टूबर रविन्द्र रंगमंच में उद्घाटन

2 अक्टूबर को कालासर, ग्राम पंचायत के सामने
3 अक्टूबर को छतरगढ़
4 अक्टूबर को कालू
5 अक्टूबर को कतरियासर में समापन

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *