बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय विशेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सेना के निर्देश अनुसार सचिव मांडवी राजवी द्वारा करवाया गया। इस प्रतियोगिता में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर जिलों से बड़ी संख्या में विशेष योग्यजन बच्चों ने भाग लिया।
सचिव मांडवी राजवी ने कहा कि खेलकूद से आत्मविश्वास में इजाफ़ा होता है। यह विशेष योग्यजन बच्चों के लिए एक बड़ा अवसर है कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इस आयोजन का उद्देश्य विशेष योग्यजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराना रहा।

पुरस्कार वितरण
जिला एवं सेशन न्यायधीश अतुल कुमार सक्सेना द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने विशेष योग्यजन के प्रति समाज की जिम्मेदारी को रेखांकित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस आयोजन से विशेष योग्यजन में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
