स्वास्थ्य : घुटने के दर्द पीड़ितों को मिलेगी राहत, मूंधड़ा फाउंडेशन एक बार फिर बनेगा सेतू, - Nidar India

स्वास्थ्य : घुटने के दर्द पीड़ितों को मिलेगी राहत, मूंधड़ा फाउंडेशन एक बार फिर बनेगा सेतू,

 278 घुटना ओपीडी में घुटना प्रत्यारोपण के लिए चयनित हुए 55 घुटना रोगी

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

घुटनों के दर्द से पीड़ितों के लिए खुशी खबरी! एक बार फिर से उनक दर्द बांटने के लिए मूंधड़ा फाउंडेशन आगे आ रहा है। नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से फाउंडेशन इस तरह के मरीजों के घुटनों का प्रत्यारोपण करवाएगा।

फाउंडेशन के तहत नापासर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट और केडी अस्पताल अहमदाबाद के सहयोग से तीसरा निशुल्क घुटना जांच शिविर लगाया गया। इसमें 278 घुटना रोगियों की जांच केडी अस्पताल के सर्जन डॉ.अमीर संघवी ने परामर्श दिया। इस दौरान ऐसे 55 रोगियों का चयन किया गया, जो घुटना प्रत्यारोपण करवाने की स्थिति में है। ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि उनकी मातृभूमि नापासर व आसपास के गांवों में कोई व्यक्ति सही तरीके से चलने में असक्षम तो उनको चलने में समक्ष बनाने के लिए फाउंडेशन अपना प्रयास कर रहा है।

ऐसे रोगियों का उपचार करवाकर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है। इसमें अहमदाबाद के. डी. अस्पताल के सीनियर रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमीर संघवी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनके द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद सभी घुटना रोगियों शत प्रतिशत आराम मिला है | ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यायवरण का रहा है |

बीकानेरवासियों के लिए ट्रस्ट द्वारा यह तीसरा निशुल्क केम्प है और पूर्व में ट्रस्ट द्वारा 60 घुटना रोगियों के निशुल्क प्रत्यारोपण करवाए जा चुके हैं | इस अवसर पर भंवरलाल झंवर, राजेश लदरेचा, शांतिलाल रांका, के डी अस्पताल के फिजियो सागर भाई, केतन शाह आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *