बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



श्रीमती सीएम मूंधड़ा फाउंडेशन ने शुक्रवार को नापासर कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय में विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक-एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए। विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि बालिकाएं आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि वो पहली बार इस स्कूल में आए हैं। यह राजस्थान की वास्तव में मॉडल स्कूल है। यहां की छात्राएं दिन प्रतिदिन नवाचार कौशल का विकास कर रही है, जो की सराहनीय है। बालिकाएं आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा। भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि विद्यालय की नींव अध्यापक होते है उनके योगदान के कारण ही विद्यार्थियों मे बौद्धिक विकास होता है।
आज नापासर का बालिका विद्यालय न केवल शिक्षा मे बल्कि हर क्षेत्र मे आगे है जो की अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज का दिन अध्यापकों की ओर से दिए गए योगदान का दिन था। फाउंडेशन के डीपी पचीसिया ने बताया कि मूंधड़ा परिवार की ओर से बालिका शिक्षा में किए गए कार्य अतुलनीय है।



मूंधड़ा परिवार का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में समाज को पुनः लौटाने का रहा है। अध्यापक सम्मान कार्यक्रम एवं विज्ञान प्रदर्शनी मे कस्बे के कालूराम मूंधड़ा, दामोदर प्रसाद झंवर, द्वारका प्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, राजेश लदरेचा, भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर सचिव संजय आदि मौजूद रहे।
