कथावाचक ग्वाल बाबा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने का किया आह्वान



बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
जूनामठ ट्रस्ट श्री पातालेश्वर महादेव मठ में चल रही शिव महापुराण कथा में शुक्रवार को कई प्रसंगों की व्याख्या हुई। कथा वाचक वृंदावन से आए ग्वाल बाबा ने शिव विवाह प्रसंग सुनाया तो पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर शिव की बारात निकाली गई। यह स्टेशन रोड, सट्टा बाजार होते हुए जूनामठ पहुंची। बारात जिस रास्ते से गुजरी वहां जयकारें गूंज उठे। शिव बारात का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।



कथा वाचक ग्वाल बाबा ने भगवान शंकर की भक्ति को अहम बताया। उन्होंने कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। ग्वाल बाबा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बच्चों को संघ से जोड़ने का आह्वान किया। जूनामठ के महंत रतन गिरी बर्फानी महाराज की गरिमामय मौजूदगी रही। मठ के ट्रस्टी रूपेश आहूजा, देवकिशन सुथार और पुखराज मोदी ने आभार जताया।
