बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि रोड़ा रोड नोखा स्थित इकरा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 से 19 सितम्बर तक पांच दिनों के लिए,
मोमासर स्थित खुशी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 से 21 सितंबर तक 7 दिनों के लिए, बीछवाल स्थित एम.बी. मेडिकोज एवं आदर्श कॉलोनी स्थित रोशनी मेडिकल के अनुज्ञापत्र 15 से 24 सितम्बर तक 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।
Post Views: 25
