बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



कोटगेट थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चाकूबाजी की वारदात में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अब पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार परिवादी ने 31 अगस्त को रिपोर्ट लिखवाई थी कि शिवा और एक अन्य ने प्रार्थी के पुत्र अशोक, मनमोहन और भानजे नीरज के साथ मारपीट कर चाकू से जान लेवा हमला किया था। मामला दर्ज होने के बाद उच्चधिकारियों के आदेशानुसार जांच सुखदेव सिंह को सौंपी गई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत, सुखदेव सिंह एससी/एसटी सेल के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट विश्वजीत सिंह व थाना स्तर पर गठित टीम ने आरोपी शिवशंकर गोयल उर्फ शिवा दर्जी पुत्र राजकुमार गोयल, उम्र 21 साल निवासी सी 109 वल्लभ गार्डन सुदर्शना नगर पवनपुरी बीकानेर हाल भैरुजी मंदिर के पास, गली नम्बर 07 चैधरी काॅलोनी को दस्तायाब किया गया। अनुसंधान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है।



