बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



जामसर थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आरोपी को गुजरात के भुज से दस्त आयाब किया है। पुलिस के अनुसार यह आरोपी सामुहिक बलात्काार के प्रकरण में भी बांछित चल रहा था ।
थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना के प्रकरण में वांछित आरोपी रामनिवास पुत्र राजाराम विश्नोई, उम्र 21 साल, निवासी मोडायत, कोलायत (हाल चक 7 बीजेएम माईनर बज्जु )को भुज गुजरात से दस्तयाब किया गया( जहां पर आरोपी हुलिया बदल कर मजदुरी का कार्य कर रहा था। आरोपी प्रकरण दर्ज होते ही फरार हो गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था। पकड़े आरोपी से पुछताछ जारी है।
Post Views: 40
