बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



बज्जू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते दिनों हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल सहित 66.35 किलोग्राम केबल, कॉपर बरामद किया है। वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यह था मामला…
पुलिस के अनुसार आरडी 860 ग्राम पंचायत बागडसर, बज्जू निवासी रिछपालसिंह ने इस संबंध में 19 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त को रात एक बजे के बाद परिवादी के खेत चक-2 पीबीएम कि रामप्रताप रिछपाल एरीगेशन सिस्टम मे लगा 1.5 मेगा वाट सोलर प्लांट से अज्ञात चोर 6 एमएम की पावर सप्लाई केबल जो कि लगभग 2750 मीटर थी। इसको अज्ञात चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ओज कर जांच मप्रकाश सहायक उप निरीक्षक को सौंपी थी।
वृताधिकारी वृत कोलायत संग्रामसिह के सुपरविजन में चोरी की वारदातों के साक्ष्य संलकन करते हुए अविलम्ब ट्रेस आउट करने के सम्बन्ध में निर्देशों के तहत कार्यवाही की। साथ ही आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू के नेतृत्व में ओमप्रकाश सहायक उप निरीक्षक ने टीम के साथ वारदात् को ट्रेस आउट करने के प्रयास शुरु किए।



इसके बाद वारदात् को अंजान देने वाले दो युवक आशक खां पुत्र हनीफ खां,उम्र 27 साल, निवासी बिजेरी हाल चक 04 एसएसएम जागणवाला और यासीन खां पुत्र पीरण खां,उम्र 20 साल, निवासी शेरुवाला हाल आरडी 850 को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने चोरी की वारदात् में काम में ली गई एक मोटरसाइकिल सहित चोरी किया गया 66.35 किलोग्राम केबल, कॉपर,बरामद किया गया है। आरोपी पहले रैकी करते हैं और रात्रि में मौका मिलने पर चोरी की वारदात को अंजान देते हैं।
