बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




जयपुर के सेंट्रल पार्क में राजस्थान पंचायत शिक्षक संघ की प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया और प्रदेश कार्यकारिणी का निर्माण किया गया ।
इसमें 41 जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति ओर निर्विरोधरूप से खेमन्त गिठाला को राजस्थान पंचायत शिक्षक संघ का प्रदेशाध्यक्ष और सांवल सिंह राठौड़ को प्रदेश संयोजक चुनकर ऒर संगठन के अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई ।
इस बैठक में राज्य सरकार के समक्ष बजट 24-25 में की गई दो वर्षीय छूट की घोषणा का आदेश जारी कर नियमितिकरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग दोहराने का निर्णय किया गया।

इन्होंने निभाई भागीदारी…
राकेश गहलोत जिलाध्यक्ष बीकानेर,भंवर दान देपावत, अरविन्द सिंह भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष, अमित मिश्रा टोंक जिला अध्यक्ष, जोधपुर जिला अध्यक्ष तरुण चितारा, एवोकेट शिवकुमार शर्मा धौलपुर , दोसा जिले से पवन सैनी ,सुरेंद्र सावरकर ,अब्दुल कलाम सवाईमाधोपुर,नागौर डीडवाना से राजूराम बुडरक,गोपाल बुडरक, श्रीगंगानगर से विनोद जी बिश्नोई, पाली से गजेंद्र सिंह, सीकर से गजराज जोधपुर से राजेश वैष्णव यादव,रघुवीर गर्ग,कुलदीप खंगार, शेखर,बाड़मेर से मानाराम जाखड़, केशाराम ,अर्जुन प्रजापति, डूंगरपुर से मोहनलाल रोत सहित प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रतिनिधियों में भाग लिया।
