बीकानेर : धरणीधर रोड पर गिरे बिजली के तीन पोल, स्कूटी पर जा रहा युवक हुआ घायल, कंपनी का दावा ओवरलोड वाहन ने किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने टायर जलाकर किया विरोध - Nidar India

बीकानेर : धरणीधर रोड पर गिरे बिजली के तीन पोल, स्कूटी पर जा रहा युवक हुआ घायल, कंपनी का दावा ओवरलोड वाहन ने किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने टायर जलाकर किया विरोध

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

धरणीधर मंदिर रोड पर अज्ञात ओवरलाेड वाहन ने बिजली के तीन पोल क्षतिग्रस्त कर दिए। इस दौरान एक पोल स्कूटी पर जा रहे एक युवक पर गिर गया, जिससे वो घायल हो गया। उसका उपचार पीबीएम में चल रहा है। कंपनी प्रवक्ता के अनुसार ओवरलोड वाहन ने बिजली की लाइनों को ओवरलोड सामान में अटका कर तेजी से निकलने का प्रयास किया जिससे लाइनों के साथ बिजली की तीन पोल चपेट में आकर गिर गए।

इसकी सूचना मिलते ही बीकेईएसएल की टीम ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बन्द करा दी। इस हादसे में एक स्कूटी चालक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वाहन चालक की लापरवाही से बीकेईएसएल को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि धरणीधर मंदिर रोड पर सुबह के समय भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है।

कम्पनी के प्रवक्ता ने बताया कि बीकेईएसएल घायल दोपहिया वाहन चालक का इलाज करा रही है साथ ही पोल गिरने से स्कूटी और एक मकान को हुए नुकसान को भी ठीक कराया जाएगा।

लोगों ने जताया रोष

घटना मंगलवार सुबह की है। इस दौरान लोगों ने भी रोष जताया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान घंटों तक आम सड़क पर दुपहिया सहित वाहनों का आवगमन बंद रहा। मौके पर भारी संख्या में  पुलिस बल भी तैनात रहा।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *