बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



लोक देवता बाबा रामदेवजी श्रद्धालुओं के लिए खुश खबरी! मेले को देखते हुए रेलवे दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04737, श्रीगंगानगर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से 03 सितंबर तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 10.15 बजे रवाना होकर 20.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04738, पोकरण-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 03 सितंबर तक (10 ट्रिप) पोकरण से 20.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, राय सिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ, राजियासर, अरजनसर, महाजन, लूनकरनसर, धीरेरा, लालगढ, कोलायत, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 07 द्वितीय शयनयान (अनारक्षित), 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 17 डिब्बे होगे।
ट्रेन संख्या 04739, लालगढ-रामदेवरा मेला 25 अगस्त से 03 सितंबर तक (10 ट्रिप) लालगढ से 17.30 बजे रवाना होकर 20.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04740, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 25 अगस्त से 03 सितंबर तक (10 ट्रिप) रामदेवरा से 20.45 बजे रवाना होकर 23.35 बजे लालगढ पहुंचेगी। कोलायात व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।



इस रेलसेवा में 03 थर्ड एसी (लॉक रहेगे), 06 द्वितीय शयनयान (अनारक्षित), 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होगे।
ट्रेन संख्या 04865, भगत की कोठी (जोधपुर)-रामदेवरा मेला स्पेशल 22 अगस्त से 07 सितंबर तक भगत की कोठी से 09.10 बजे रवाना होकर 13.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी (जोधपुर) मेला स्पेशल 22 अगस्त से 07 सितंबर तक रामदेवरा से 14.00 बजे रवाना होकर 17.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन, जोधपुर, राईका बाग, महामंदिर, मन्डोर, मारवाड मथानियाँ, तिवरी, ओसियाँ, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
