बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




भारतीय जनता पार्टी में जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आज एडवोकेट अशोक प्रजापत का जागरूक अधिवक्ता परिषद की ओर कोर्ट परिसर में अभिनंदन किया गया। इस दौरान भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य बनने पर पार्षद मुकेश पंवार को भी सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप अशोक प्रजापत और मुकेश पंवार को साफा पहनाया, शॉल ओढ़ाया और पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
जागरूक अधिवक्ता परिषद के संजय रामावत ने बताया कि अशोक प्रजापत चौथी बार जिला पदाधिकारी बने है और तीसरी बार जिला उपाध्यक्ष बने है। अधिवक्ताओं के लिए गौरव की बात है। बार एसोसिएशन सचिव विजय पाल बिश्नोई ने कहा कि अशोक प्रजापत हर व्यक्ति के दुख तकलीफ़ और परेशानी में सहयोग करने वाले व्यक्ति है।
इस अवसर पर बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन कुलदीप शर्मा,संजय रामावत, विजयपाल बिश्नोई,साजिद मकसूद, ख़्वाजा हसन कादरी, योगेश रामावत,इरशादअहमद, त्रिलोक चंद गेधर, अर्जुन बोबरवाल्, श्याम मारू, सुनील बिश्नोई, मनोज भादानी, मुकेश पंवार,मुकेश गुजरानी, इरफान ख़ान, भवानी जोशी, भास्कर अशोक कुमार सहित अधिवक्ता मौजूद रहे ।


