बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकेईएसएल की ओर से सोमवार को जीएसएस/फीडर का रखरखाव किया जाएगा। इसके सुबह 07:30 बजे से 10:30 बजे तक कई स्थानों पर बिजली बंद रहेगी। इस दौरान
उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, बीकानेर फिटनस सेंटर, जोधपुर-गंगानगर बायपास, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव एन्क्लेव, इरफान कॉलोनी, पेमासर रोड कृषि, जय श्री मिनरल्स एंड सप्लायर्स, केजी माइंस, फिटनेस सेंटर के पास, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, मिडटाउन स्कूल के पास, वैशाली नगर, गांधी चौक, ग्रीन फील्ड स्कूल के पास, पंचारिया कॉलोनी, करणी विहार कॉलोनी,
नेचुरल ग्रीन के पास, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम ‘बी’ ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्क्लेवऔर आसपास का क्षेत्र, आरके पब्लिक स्कूल, आरबीके होटल, वैष्णो धाम मंदिर, वैष्णो धाम, जेपी रोड, मरुधर, आर. के. पुरम, सरिता बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र, जयपुर रोड, साईं विहार कॉलोनी, वृंदाबन गेट के पास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।


