बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकानेर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर केन्द्रीय कारागार में सजा काट रहे बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराया गया।
इसके लिए चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मनोज सुरोलिया,एडवोकेट श्रीनाथ रंगा और पुनीत बिस्सा ने केन्द्रीय जेल का विजिट किया और 110 बंदियों से मुलाकात कर संवाद किया।
सुरोलिया ने बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के तहत सप्ताह में पांच दिन प्रतिवादी अभियोजनों जेल लीगल एड क्लिनिक में बंदियों को उनके मामलों की जानकारी देते हैं।


जेल में मौजूद लीगल वॉलेंटियर्स के माध्यम से बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है, जिससे वे न्याय की प्राप्ति के लिए बेहतर रूप से सक्षम हो सकें। इस दौरान पैरा लीगल वोलेन्टीयर अनिल तिवाड़ी भी साथ रहे।
Post Views: 71
