बीकानेर : इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर का शुक्रवार को होगा शुभारम्भ, केन्द्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद - Nidar India

बीकानेर : इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर का शुक्रवार को होगा शुभारम्भ, केन्द्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

सुसाईड फ्री यूनिवर्स संकल्प समिति के तत्वाधान में आचार्य विजय राज  म.सा” की प्रेरणा से विश्वभर में आत्म हत्या मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में निःशुल्क इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर का शुक्रवार को शुभारंभ होगा।  इसी क्रम में अवसाद ग्रसित लोगो के मानसिक स्वास्थ्य के लिए वेलनेंस सेंटर बीकानेर में शुरू किया जा रहा है। समिति के   राष्ट्रीय संयोजक बच्छराज लूणावत व संजय जैन सांड ने बताया कि  कल सुबह 9ः30 बजे गोगागेट स्थित गौडी पार्श्वनाथ में अर्जुनराम  मेघवाल (केन्द्रीय विधि एवं न्यायमंत्री), ओमप्रकाश पासवान (पुलिस महानिरिक्षक) के करकमलों से सेंटर का शुभारम्भ किया जाएगा।

कार्यक्रम में भगवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभुप्रेमी, भंवर सिंह भाटी,कन्हैया लाल झंवर, बिहारीलाल विश्नोई, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष विनोद बाफना, रवि शेखर मेघवाल, मकसुद अहमद, मेघसिंह राठौड़, मुरली गोदारा, सुरेन्द्र जैन, लुणकरण छाजेड़, विजय कोचर, अखिलेश प्रताप सिंह, नारायण चौपडा, सुमन छाजेड़, मोहन सुराणा, महावीर रांका, विजय बाफना, शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के संरक्षक मेघराज सेठिया, सम्पतलाल तातेड़, मोतीलाल सेठिया एवं रिद्धकरण सेठिया, विनोद सेठिया, प्रकाश सेठिया, देवेन्द्र बांठिया, जतन लाल झाबक, पवन सोनावत, सुरेन्द्र डागा, विमल गोलछा, ललिता सेठिया, मुकुल दस्साणी, मेनका बांठिया, कविता सेठिया, प्रेम सोनावत एवं संघ के सभी श्रावक श्राविकाएं कार्यक्रम में हिस्सा लेगें।

इस सेंटर के लिए अन्तर्राष्ट्रीय रोवर अवॉर्ड से सम्मानित योग गुरू संजीव कश्यप एवं मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ असवाल अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेगें। मानवता की सेवा करने के लिए ऐसे उदाहरण विरले ही मिलते है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *