बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।


नौ दिन तक रतन बिहारी पार्क स्थित रसिक शिरोमणि मंदिर में रहने के बाद शनिवार को भगवान जगन्नाथ जेलरोड स्थित प्राचीन निज मंदिर लौट आए। शाम को रतन बिहार पार्क से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहिन सुभद्रा का रथ गाजे-बाजे के साथ निकला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। रथ यात्रा केईएम रोड़,कोटगेट होते हुए अर्णचाबाई अस्प्ताल के सामने निज मन्दिर पहुंची।
घनश्याम लखाणी ने बताया रथ यात्रा की रवानगी से पूर्व वहां पूजा-अर्चना की गई। यह रथयात्रा की परम्परा लंबे समय से चली आ रही है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन का आभार जताया। यात्रा में घनश्याम लखाणी, महेन्द्र अग्रवाल, पियूष सिंघवी,वीरेन्द्र किराडू सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।
Post Views: 12


