बीकानेर : कल इन क्षेत्रों में लगेंगे अंत्योदय संबल के तहत शिविर, आज भी कई हुए लाभान्वित - Nidar India

बीकानेर : कल इन क्षेत्रों में लगेंगे अंत्योदय संबल के तहत शिविर, आज भी कई हुए लाभान्वित

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीकानेर, 5 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत रविवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीकानेर के केसरदेसर जाटान, जयमलसर, डांडूसर व रूणिया बड़ाबास एवं नोखा के रासीसर बड़ाबास, पारवा, रासीसर पुरोहितान, माडिया व सलूण्डिया ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

लुधियाना से एक दिन के लिए आए और करवाया खाता विभाजन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शनिवार को भाणेका गांव में आयोजित शिविर में लुधियाना निवासी ओंकार सिंह, हरदीप सिंह, हरनेक सिंह, हरबंस सिंह पिसरान लखबीर सिंह ने लाड खां उर्फ नया गांव स्थित संयुक्त खाता कृषि भूमि का खाता विभाजन करने का आवेदन किया। शिविर प्रभारी के आदेश पर मामला दर्ज कर तत्काल कार्यवाही शुरू हुई।

पटवारी ने भाणेका गांव से मौके और राजस्व रिकॉर्ड की रिपोर्ट ली। इस दौरान मजमे-आम में पूछताछ की गई और सभी औपचारिकताओं के बाद खाता विभाजन कर दिया गया खाता विभाजन कर इसके आदेश लाभार्थियों को सौंपे गए। हरदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में वे लुधियाना में निवास कर रहे हैं तथा इस कार्य के लिए बार-बार यहां नहीं आ सकते थे। शिविर की जानकारी मिली तो यहां आकर एक दिन में अपना काम करवाया। उन्होंने शिविर आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

आजादी के बाद पहली बार हुआ खाता विभाजन, 39 संयुक्त खातेदारों को मिली बड़ी राहत

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शनिवार को गीगासर में आयोजित शिविर 39 खातेदारों के लिए बड़ी राहत लाया।
सिविल स्थल पर एक साथ पहुंचे 39 खातेदारों ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार उनके संयुक्त खाते का विभाजन आपसी सहमति के आधार पर हुआ है। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में खातेदार होने के कारण उन्हें यह कार्य बेहद पेचीदा लगता था। लेकिन सरकार के निर्देश पर आयोजित इन शिविर में मौजूद अधिकारियों ने इस कार्य को आसानी से अंजाम तक पहुंचा दिया। चुटकियों में काम होने से उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। उपखंड अधिकारी कुणाल राहड़ ने विभाजन का आदेश पत्र सौंपा तो सभी ने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का इन शिविरों के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि अब भी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

पशुपालक के घर पहुंच दो सौ भेड़ों के लगाए टीके…
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शनिवार को दाउदसर में आयोजित शिविर के दौरान पशुपालक भवरु खान ने अपनी भेड़ों के टीकाकरण करवाने के लिए कहा। उसने बताया कि उसके पास दो सौ भेड़ है। सभी को शिविर में लाना संभव नहीं है। यदि विभाग द्वारा उसके घर में टीके लगवा दिए जाएं, तो उसे बड़ा लाभ होगा। शिविर प्रभारी नद इसे गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशुपालक के घर जाकर उसके समस्त पशुओं को टीकाकरण के निर्देश दिए। तीन में शिविर के दौरान ही सभी पशुओं के टीके लगाकर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान किया।

अब बैंक से ऋण लेने सहित अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे तीन भाई
शनिवार को सूडसर में आयोजित शिविर में मालाराम, रतिराम और राजू राम पुत्र भैराराम उपस्थित हुए और अपनी संयुक्त खातेदारी भूमि का सहमति से विभाजन करने की मंशा प्रकट की। तहसीलदार के निर्देश पर गिरदावर और पटवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौका रिकॉर्ड और सहमति के अनुसार विभाजन प्रस्ताव तैयार किया। जिसकी सहमति आदेश शिविर के दौरान जारी कर दिए गए। तीनों भाइयों ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इतनी आसानी से उनका काम हो गया। अब अब बैंक से लोन और सहकारी संस्थाओं से लाभ लेने सहित अन्य कार्यों में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के बीमा पत्र किए जारी
भाणेका गांव में आयोजित शिविर में पशुपालकों ने सर्वाधिक लाभ उठाया। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 15 पशुओं के बीमा पत्र जारी किए ग खीयाराम ने पशुओं के बीमा प्रमाण पत्र जारी करवाया वहीं 620 पशुओं का निशुल्क टीकाकरण, 60 पशुओं में लंगड़ा बुखार और 200 में लंबी से बचाव के टीके लगाए गए। साथ ही पशु पोषण, कृत्रिम गर्भाधान, उन्नत नस्ल सुधार आदि सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *