-नरसिंह भैरव मंदिर में 21 दिवसीय शिविर का हुआ समापन, यज्ञाचार्य राजेन्द्र किराड़ू का किया सम्मान


बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
नत्थूसर गेट बाहर स्थित नरसिंह भैरव मन्दिर प्रांगण में रुद्री पाठ शिविर आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी निभाई। पंड़ित प्रहलाद व्यास के सान्निध्य में 21 दिन चले शिविर में रुद्री पाठ, गणेेश पूजन और पठन कराया गया।
30जून को समापन के अवसर पर पंड़ित राजेन्द्र किराड़ू का सम्मान किया गया। इस मौके पर पंड़ित किराड़ू ने कहा कि सनातन धर्म के उत्थान के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता है। यह नींव के पत्थर की तरह है जो कि न केवल सनातन धर्म की आधारशिला है, बल्कि बच्चों के आध्यात्मिक उत्थान के लिए भी आवश्यक है। समारोह की अध्यक्षता नरेश जोशी ने की | शिविर आयोजक आज़ाद मंडल के सदस्य शिवजी रंगा, राधे देराश्री जगदीश पुरोहित,टीके किराड़ू, नरेश रंगा, नीशु हर्ष,शिवजी देराश्री ने अपने विचार रखे। मंच संचालन गणेश बोहरा ने किया।



