कई नेता पहुंचे हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल, अब स्वास्थ्य में हो रहा है धीरे धीरे सुधार




बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी शंकर आचार्य उर्फ अच्चा महाराज के स्वास्थ्य में गिरावट आने पर उन्हें हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अस्पताल पहुंचे और आचार्य के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत भी की तथा स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। मेघवाल काफी देर भाजपा नेता भवानी शंकर आचार्य के पास रहे। उनके साथ गुमानसिंह राजपुरोहित, जगदीश आचार्य, गोपाल अग्रवाल, कैलाश, गणेश आचार्य आदि भी मौजूद थे।
अच्चा महाराज के पुत्र भाजपा के पुराना शहर मंडल के पूर्व अध्यक्ष कमल आचार्य ने बताया कि उन्हें श्वास लेने में कठिनाई हो रही थी तथा शरीर में दर्द था इस पर उन्हें चैकअप के लिए अस्पताल लाए तो डॉक्टरों ने हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया। उन्होंने बताया कि हिमोग्लोबिन की कमी के कारण यहां उपचार किया जा रहा है तथा अब स्वास्थ्य में काफी सुधार है। उन्हें भर्ती कराने के समय भाजपा के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य सहित अनेक लोग भी अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

गौरतलब है कि अच्चा महाराज जनसंघ के जमाने के नेता हैं तथा वे भाजपा में कई पदों पर काम कर चुके हैं। चिकित्सकों ने फिलहाल उन्हें आराम की सलाह दी है।
