खेल : रोमांचक रहा निशानेबाजी का फाइनल मुकाबला, तीन साल की नन्ही शूटर ने साधा लक्ष्य, चार कटगरी में दिए गए नकद पुरस्कार - Nidar India

खेल : रोमांचक रहा निशानेबाजी का फाइनल मुकाबला, तीन साल की नन्ही शूटर ने साधा लक्ष्य, चार कटगरी में दिए गए नकद पुरस्कार

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

विनायक स्पोर्ट्स शुटिंग एकेडमी बीकानेर और थंडरबोल्ट शूटिंग एकेडमी अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में शिवबाड़ी स्थित महाराजा डॉ.करणीसिंह शूटिंग रेंज में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की थंडरबोल्ट निशानेबाजी की प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार देर रात को सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन का खेल रोमांच से भरपूर रहा। एक और खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह और रोमांच रहा। तो  दूसरी तरफ खेल प्रेमियों ने भी जमकर उत्साह वर्धन किया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि शिवबाड़ी के महंत विमर्शानंद महाराज थे। अतिथि के रूप में  आरएसी थर्ड बटालियन की आरपीएस  सीमा हिगोनिया भी मौजूद रही।

मुख्य आयोजक अधीराज सिंह ने बताया कि महाराजा डॉ.करणीसिंह की स्मृति  में आयोजित प्रतियोगिता में अंतिम दिन चार कटगरी में नकद प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान  किए गए। वहीं अलग-अलग कटगरी में निशानेबाजों ने अपने निशाने साधे। प्रतियोगिता में अलग-अलग श्रेणियों में लगभग 500 खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई।

तीन साल की द्रदांशी ने भी लगाया निशाना

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले की मुख्य आकर्षण कोटा की नन्ही निशानेबाज रही। महज तीन साल द्रदांशी शुक्ला अपने परिजनों के साथ बीकानेर आई और उसने बेहद उत्साह से निशाना साधा। नन्ही शूटर का उम्दा प्रदर्शन देख हर खेल प्रेमी दंग रह गए। खेल प्रेमियों और आयोजको ने नन्ही शूटर का हौंसला बढ़ाया।

इनको मिला चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का पुरस्कार

आयोजक अधीराज सिंह के अनुसार चार कटगरी में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का नकद पुरस्कार दिया गया। इसमें एयर राइफल आईएसएस में जयपुर के प्रदीप सिंह 419.1 स्कोर के साथ प्रथम रहे। वहीं हनुमानगढ़ के जसवीन्द्र सिंह 416.1 स्कोर लेकर दूसरे स्थान पर, बीकानेर के रविन्द्र इसरवाल 409 स्कोर लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इन्हें नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

वहीं दूसरी कटरी एयर पिस्टल एनआर में यूपी के निखिल मलिक 414.2 का स्कोर बनाकर प्रथम, अलवर की निहारिका अग्रवाल 412.3 का स्कोर बनाकर दूसरे और रितिन माथुर 407 स्कोर बनाकर तीसरे स्थान पर रहे।

तीसरी कटगरी में एयर पिस्टल आईएसएसएफ में श्रवण कुमार 387, पंजाब के जशन सिंह 386 और जोधपुर के संदीप बिश्नोई 380 का स्कोर बनाया।

एयर पिस्टल एनआर में हरियाणा के  आर्यन ने 307, यशवर्धन ने 375 और यूपी के सागर तोमर ने 379 का स्कोर किया। इन्हें नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। एनआर कटगरी में  नकद पुरस्कार सरदार जसवंत सिंह के सौजन्य से प्रदान किया गया।

पैराशूटरों ने दिखाया हुनर

प्रतियोगिता के फाइनल में अलग-अलग श्रेणियों में पैराशूटर निशानेबाजों ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी से दाद बटौरी। फाइनल में जोधपुर के राहुल, सीकर के चांदमल वर्मा, जोधपुर के झुनिया राम जाखड़ ने प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विरेन्द्र सिंह देवड़ा, हिम्मत सिंह राठौड़, विरेन्द्र महेरिया, मनोज शर्मा, दीक्षिता कंवर सहित खेल प्रेमियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *