बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में एआईएम अकादमी के विद्यार्थियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है।
एकेडमी के डायरेक्टर मनोज कुमार पुरोहित ने बताया कि एआईएम एकेडमी के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के परीक्षा में कंप्यूटर साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए इसी क्रम में आगे दसवीं कक्षा के परिणाम में भी सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और दसवीं कक्षा की छात्रा सिद्धिका किराडू ने अपने विद्यालय में प्रथम रैंक प्राप्त की है।
गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किया। इसी क्रम में 12वीं कक्षा के शुभम किराडू व महेश किराडू ने 100 में से 100 अंक कंप्यूटर विज्ञान में हासिल किए है। एआईएम एकेडमी के डायरेक्टर ने सभी स्टाफ सदस्यों,सभी अध्यापकों और अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त किया है। गणित में 100 मे से100 अंक प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से कुणाल सर को बधाई दी।

