बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




गुरुवार को पीएम मोदी के दौरे था। इस दौरान पत्रकारों के साथ हुए बर्ताव को लेकर भारतीय जतना पार्टी ने भी विरोध जताया है। भाजपा नेता आज शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को आईजी ओमप्रकाश के समक्ष रोष जताया। साथ ही एक स्वर में उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस दौरन जिलध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि पत्रकार आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिन पुलिस कर्मियों ने बदसुलूकी की है।
उन पर तुरंत कार्यवाही की जाए, जिससे मीडिया कर्मियों का स्वाभिमान बना रहे। जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहां बीकानेर के मीडिया बहुत सरल, व्यावहारिक और सहनशील है। उनके साथ किसी भी प्रकार की बदसुलूकी सहन नहीं की जाएगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष सोनी ने सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया और उच्च अधिकारी से जांच करवाई जाएगी। आज के प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, सुखचेन नायक, विमल पारीक मौजूद रहे। बीजेपी मीडिया प्रभारी मनीष सोनी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी घटना की पूरी जानकारी ली है। साथ ही आला अधिकारियों से बातचीत कर कार्रवाई कराने की बात कही है।
