बीकानेर : हुनरमंदों को मिलेगा अवसर, दो दिवसीय ग्रीष्म उत्सव हुनर 28 मई से - Nidar India

बीकानेर : हुनरमंदों को मिलेगा अवसर, दो दिवसीय ग्रीष्म उत्सव हुनर 28 मई से

 बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

यदि आप में है कोई हुनर, तो आपके लिए खुश खबरी! रंगत फाउंडेशन ऐसे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा। जहां पर पर हुनरमंद अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। बीकानेर में दो दिवसीय ग्रीष्म उत्सव हुनर सीजन-2 का आगाज 28 मई से होगा।

रंगत के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि हुनर-2 में सभी तरह के कलाकार/हुनरबाज हिस्सा ले सकेंगे। आजकल नये नये हुनर सामने आ रहे हैं, ऐसे में सभी हुनरबाज़ों को मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल व कल्चर मोटिवेटर गरिमा विजय है। वहीं शहर की युवा प्रतिभाएं इस आयोजन का समर्थन कर रही हैं।

कुछ भी है नया तो ये मंच है आपके लिए : रोशन बाफना ने बताया कि आवेदक के पास किसी भी तरह का टैलेंट यानी हुनर है तो उसे मंच दिया जाएगा। प्रचलित टैलेंट के साथ साथ अजब गजब टैलेंट के लिए भी अवसर होगा। हुनर -2 के माध्यम से नये व अजब गजब टैलेंट्स भी सामने लाए जाएंगे।

-छुट्टियां मनाने बीकानेर आए टैलेंट्स को भी मिलेगा मौका: ग्रीष्म उत्सव है तो दूसरी तरफ गर्मियों की छुट्टियां भी है। ऐसे में देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले प्रवासी बीकानेरियों सहित बीकानेर की बेटियां, दोहिती व दोहिते भी बीकानेर आ रहे हैं। रंगत फाउंडेशन ने ऐसे सभी बाहरी टैलेंट्स को भी मंच देना तय किया है।

-दो चरणों व चार आयु वर्गों में होगी प्रतियोगिता : प्रतियोगिता दो चरणों में विभाजित की गई है, जिसमें पहला चरण नॉन स्टेज एक्टिविटी का है व दूसरा चरण स्टेज एक्टिविटी का है। नॉन स्टेज शो 28 मई की सुबह आयोजित होगा। वहीं स्टेज शो 29 मई की शाम बीकानेर रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ में आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त आयु वर्ग की दृष्टि से चार भाग किए गए हैं।

-संस्कृति के संरक्षण के साथ दिखाएं हुनर : रंगत फाउंडेशन ने हुनर-2 के माध्यम से हर तरह के टैलेंट के लिए मंच सजाया है तो संस्कृति की रक्षा और प्रचार प्रसार का जिम्मा भी उठाया है। प्रतियोगियों को अपनी प्रस्तुति में फूहड़ता, अश्लीलता या संस्कृति का नाश करने वाली सामग्री से बचना होगा। संस्कृति के संरक्षण व प्रचार प्रसार के मद्देनजर हुनर-2 की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल गरिमा विजय द्वारा प्रतियोगिता के दौरान कुछ विशेष एक्टिविटी भी आयोजित करवाई जाएगी। वहीं संस्कृति की खूबसूरत झलक प्रदर्शित करने वाले चुनिंदा प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
टीम हुनर-2 के समन्वयक शशिराज गोयल, सुनील शर्मा, राजकुमारी व्यास, पूजा सोनी, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, कुशल बाफना, कुशाल शर्मा, दीपक शर्मा सहित सभी हुनर-2 की तैयारियां कर रहे हैं। रंगत फाउंडेशन का उद्देश्य हर हुनरमंद को मौका देना है।
-जो पहले करेगा रजिस्ट्रेशन, उसे मिलेगा मौका : प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उम्र, नंबर लिखकर 7014330731 पर वाट्सएप करें। रंगत फाउंडेशन के इंस्टाग्राम पेज़ पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *