बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

नापासर थाना क्षेत्र में बोलेरो ने एक माेटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई नौरंगदेसर निवासी नेमीचंद पुत्र बिशनाराम मेघवाल (उम्र 26 साल) ने नापासर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 14 मई को एक बोलेरो गाड़ी के चालक ने तेजगति और लापरवाही से गाड़ी चलाकर मोटरसाइकिल पर जा रहे परिवादी के भाई को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Post Views: 69






