बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
सीबीएसई के हाल में जारी हुए परिणामों में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बीकानेर के होनहार शान परिहार ने अपनी
योग्यता का उम्दा प्रदर्शन किया है।
घड़सीसर के चैतन्य टैक्नो स्कूल के विद्यार्थी शान पड़िहार के पिता अशरफ अली के सपनों को साकार किया है। अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता नसीमा और पिता को देते है। साथ ही शान ने बताया कि उसे आगे भी इसी तरह के मुकाम हासिल करने के लिए वे अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में लगातार अपनी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करते रहेंगे। शान ने अपनी दक्षता साबित करते हुए 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिजनों को भी चौंका दिया। पिता-माता ने बताया कि उनके बेटे ने यह मुकाम अपनी लगन और मेहनत से हासिल कर पूरे परिवार को गौरांवित किया है।




Post Views: 61
