सुयश : सीबीएसई कॉमर्स में योग्य गुप्ता ने हासिल किए 95.2 प्रतिशत अंक - Nidar India

सुयश : सीबीएसई कॉमर्स में योग्य गुप्ता ने हासिल किए 95.2 प्रतिशत अंक

बोले-उद्योगपति व बैंकर बनने का सपना है

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वत्सला गुप्ता के पुत्र योग्य गुप्ता ने 12वीं सीबीएसई के आज जारी हुए परिणामों में 95.2 प्रतिशत अंक लाकर अपनी योग्यता का शानदार प्रदर्शन किया है।

बाफना स्कूल के विद्यार्थी योग्यता ने कॉमर्स जैसे जटिल विषय में 95% अंक से अधिक लाकर परिजनों को भी चौंका दिया यह छात्र पूर्व मे नर्सरी से लेकर 10th तक बीकानेर की RSV स्कूल का विद्यार्थी रहा है। योग्य गुप्ता ने 10वी बोर्ड में 97% अंक प्राप्त किये थे। अब 12 वी में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

योग्य गुप्ता ने बताया कि बाफना स्कूल के साथ साथ उसने Big V क्लासेज के विजय सर व जावेद सर के सहयोग एवं मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त की। योग्य एक अंतर्मुखी व्यक्तित्व का छात्र हैं। हनुमान भक्त योग्य की धर्म मे पूरी आस्था है वह भविष्य में बड़ा उद्योगपति और इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने की इच्छा रखता है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *