सट्टा बुकी सामान और 7400 रुपये राशि की जब्त
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





क्रिकेट खेल पर दाव लगाकर सट्टा करने वालों पर पुलिस नकेल कस रही है। आईजी ओमप्रकाश के निर्देश बाद हरकत में आई पुलिस ने आज देशनोक में क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से नकदी और अन्य बुकी का सामान भी जब्त किया है।
थानाधिकारी सुमन शेखावत की टीम ने सट्टा बुकी खेल रहे। पुलिस ने सदाम हुसैन पुत्र साले मोहम्मद, उम्र 32 साल, निवासी, दिल्ली दरवाजा गौशाला मार्केट के पीछे, इस्लामपुरा नागौर,अजहर मिर्जा पुत्र समीर, 35 साल निवासी,जगत चौकी पन्ना, जिला पन्ना मध्यप्रदेश, मोहम्मद ताहीर पुत्र चांद मोहम्मद,उम्र 29 साल, निवासी नेहरू बस्ती देशनोक, मोहम्मद साकीर पुत्र चांद मोहम्मद, उम्र 28 साल निवासी नेहरू बस्ती देशनोक.बीठू पुत्र काबल सिंह राजपूत, उम्र 30 साल, निवासी नेहरू बस्ती देशनोक, शिव नायक पुत्र शंकरलाल नायक उम्र, 28 साल, निवासी गली नम्बर 16, रामपुरा बस्ती, बीकानेर,मनोज पुत्र जवरीलाल वाल्मिकि उम्र 31 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी देशनोक,अलताफ पुत्र बबलू खान, उम्र 24 साल,निवासी नेहरू बस्ती देशनोक को गिरफतार किया जाकर उनके कब्जा से सामान 09 मोबाईल एड्रॉयड, 02 मोबाईल चार्जर 7400 रुपये की राशि और एक हिसाब किताब की कॉपी को जब्त कर गैरसायलान के विरुद् न्यायालय में इस्तगासा पेश किया जा रहा है।

