

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खाजूवाला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर रेंज आईजी के निर्देशन में चलाए गए विशेष ऑपरेशन के तहत मादक पदार्थों और हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
इसमें तहत रेंज स्तर पर अभियान 1 से 14 अप्रेल तक चलाया जा रहा है। कैलाश सिंह सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में अमरजीत चावला उप अधीक्षक वृत खाजूवाला के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत पुलिस थाना खाजूवाला के सहयोग से थाना स्तर पर गठित टीम ने अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्रय करने के सम्बंध में गोपनीय सूचना प्राप्त की।
साथ ही टीम ने गश्त के दौरान थाना कुण्डल से खाजूवाला रोङ पर नक्षत्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह उम्र 46 वर्ष, जटसिख, निवासी कुण्डल, खाजूवाला के कब्जे से 7.840 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जेठाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना दंतौर को सुपुर्द किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नक्षत्र सिंह से अवैध डोडा पोस्त मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व अन्य सहयोगियों के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है ।ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत पुलिस थाना खाजूवाला की अवैध मादक पदार्थ के तहत यह 5 वीं कार्रवाई है। यह टीम रही सक्रिय
इस कार्रवाई में हरपाल सिंह उनि कार्यवाहक थानाधिकारी थाना खाजूवाला,
सुरेश कुमार हैडकानि,दीपक कानि, लेखराम कानि, रामकुमार डीआर कानि. विक्रम पाल कानि. ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
