
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मोहनलाल किराडू प्रन्यास और श्री पुष्करणा ब्राह्मण शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवारा को समाज सेवी मोहनलाल किराड़ू की चौथी पुण्य तिथि मनाई जाएगी। इस मौके पर शाम को 6 बजे गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बागेची में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें बीकानेर में बीते साल में पुष्करणा समाज के आएएएस,आरजेएस, नीट एवं सीए फाइनल में चयनित होने वाली प्रतिभाओं और पुष्करणा सावे में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दूल्हों का सम्मान किया जाएगा ।
अध्यक्षता योगेन्द्र कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेंद्र पुरोहित,सत्य प्रकाश आचार्य, समाज सेवी राजेश चूरा और ज्योति बाला व्यास होंगे।
Post Views: 49
