बीकानेरNidarindia.com जीवन बीमा निगम कर्मचारियों के संगठन ऑल इण्डिया इन्श्योरेन्स एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईआईईए)संबद्ध नॉर्दन जोन इश्योरेन्स एम्पलॉइज एसोसिएशन की बीकानेर मण्डल समिति के तत्वावधान में त्रैवार्षिक अधिवेशन रानी बाजार स्थित रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित किया गया।
दो दिवसीय अधिवेशन का समापन रविवार को हुआ। इसमें वक्ताओं ने बीमा कंपनियों के निजीकरण की सरकार की मंशा के खिलाफ रोष जताया। मुख्य वक्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल भटनागर ने कहा कि बिना संघर्ष के किसी का भी इतिहास नहीं बन सकता। संघर्ष किए बिना जीत की संभावना नहीं है। देश मे बढ़ रही बेरोजगारी पूंजीवादी व्यवस्था के अनुकुल हैं। इसीलिए देश की आर्थिक नीतियां बेरोजगारी बढ़ाने में लगी हुई हैं। उन्होनें एलआईसी, आईपीओ के बाद कर्मचारियों के हितों पर होने वाले संभावित हमलों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।
भटनागर ने कहा कि बीकानेर मण्डल के दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन इस बात का प्रतीक हैं कि बीकानेर मण्डल इकाई का भविष्य उज्ज्वल हैं। इससे पूर्व शनिवार को अधिवेशन का आगाज किया गया था। इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने निजीकरण को सभी के लिए घातक बताया था। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में बीमा कंपनियों का भी अहम योगदान है।
दूसरे दिन के अधिवेशन में अध्यक्ष आरसी शर्मा ने कहा कि समाज हमेशा आगे की सोचता हैं, बीते युग की तरफ लौटना समाज की प्रगति का सूचक नहीं हैं।
सरकार विरोध के स्वर को दबाने का प्रयास कर रही हैं। अंधेरे का विकल्प रोशनी है। निजीकरण निजी पैसे से नहीं चलता, वह भी जनता के पैसे से चलता है लेकिन मुनाफा निजी व्यक्ति को मिलता हैं। ऐसे में निजीकरण की सोच जनता के हित में नहीं हैं।
इनकी रही भागीदारी…
अधिवेशन में बीकानेर संभाग के पांच जिलो की कुल 22 शाखा इकाइयों के लगभग 300 प्रतिनिधियों और पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। साथ ही मण्डल सचिव की ओर से प्रस्तुत प्रतिवेदन पर विचार रखे एवं शाखा इकाइयों की समस्याओं से अवगत करवाया। मण्डल सचिव शौकत अली पंवार ने प्रतिवेदन पर हुई परिचर्चा का जवाब देते हुए कहा कि संगठन कर्मचारियों के हितों की रक्षार्थ सदैव संघर्षरत रहेगा। संघर्ष में सभी का साथ आवश्यक हैं। बीकानेर मण्डल समिति अपनी स्थापना के समय से ही संगठन के सिद्धान्तों एवं आदर्शों पर अडिग़ रही हैं।
नई कार्यकारिणी का गठन…
मण्डल अध्यक्ष राकेश जोशीके अनुसार अगले तीन सात के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। इसमें राकेश कुमार जोशी अध्यक्ष, शौकत अली पंवार सचिव, ललित मोहन कोषाध्यक्ष, शंकरलाल वर्मा उपाध्यक्ष, गोपाल दास छंगाणी, सह सचिव दीपक गुप्ता और शिवशंकर छंगाणी को मनोनीत किया गया। इसके अलावा एक और सह सचिव, सह कोषाध्यक्ष, दो अंकेक्षक, दो कार्यालय सचिव, तीन विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किए गए हैं।