बीकानेर थिएटर फेस्टवल : कल "शिकस्ता" से शुरू होगा नाटकों का महाकुंभ, पोस्टर का हुआ विमोचन - Nidar India

बीकानेर थिएटर फेस्टवल : कल “शिकस्ता” से शुरू होगा नाटकों का महाकुंभ, पोस्टर का हुआ विमोचन

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण और उत्तर-पश्चिम रेलवे के सहयोग से अनुराग कला केन्द्र और विरासत, टीएम ऑडिटोरियम, तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं हंशा गेस्ट हाउस के तत्वावधान् मे पांच दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आगाज शनिवार से होगा।
शुक्रवार को इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। इसमें  हंसराज डागा, जतनलाल दुग्गड़, विजय सिंह राठौड़ तथा जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने फेस्टिवल से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। आयोजन से जुड़े सुनील जोशी ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों एवं इसकी रूपरेखा के बारे में बताया।

रंग शख्सियत राजेन्द्र गुप्ता को समर्पित फेस्टिवल के नौवें संस्करण की शुरूआत टीएम ऑडिटोरियम में लखनऊ के नाटक ‘शिकस्ता’ के साथ प्रातः 11.30 बजे होगी। इससे पहले उद्घाटन समारोह हंशा गेस्ट हाउस में प्रातः 10 बजे होगा। पहले दिन टाउन हॉल में भीलवाड़ा का ‘भीड भरा एकांत’ दोपहर 3 बजे, रवीन्द्र रंगमंच पर जबलपुर का ‘जस की तस’ सायं 5 बजे तथा टीएम ऑडिटोरियम में नई दिल्ली का ‘बुल्ले शाह’ सायं 7 बजे मंचित होगा। इसी दिन नुक्कड़ नाटक ‘ये बच्चों का खेल नहीं’ का मंचन भी होगा।

इसी श्रृंखला में 9 मार्च को प्रातः 11.30 बजे टीएम ऑडिटोरियम में जयपुर का अंतर्मन के धागे ‘एक अमृता’, दोपहर 3 बजे टाउन हॉल में बीकानेर के बाफना स्कूल का ‘दो अकेली’, सायं 5 बजे रवीन्द्र रंगमंच में लखनऊ का ‘भगवद्ज्जुकीयम’ तथा सायं 7.30 बजे टीएम ऑडिटोरियम में मुंबई का ‘गोल्डन बाजार’ मंचित होगा। इसी दिन हालरिया और क्लॉक वर्क/इंडिया के ओजी परसाई नुक्कड़ नाटकों का मंचन होगा।

तीसरे दिन 10 मार्च को प्रातः 11.30 बजे टीएम ऑडिटोरियम में जयपुर का ‘नेक चोर’, दोपहर 3 बजे टाउन हॉल में जोधपुर का ‘बलि और शंभु’, सायं 5 बजे रवीन्द्र रंगमंच में चंडीगढ़ का ‘कांट पे वांट पे’ तथा सायं 7.30 बजे टीएम ऑडिटोरियम में जोधपुर का खांचे मंचित होगा। इसी दिन पोस्टमास्टर तथा द ‘गैंग चेप्टर’ नुक्कड़ नाटकों का मंचन होगा।
चौथे दिन प्रातः 11.30 बजे टीएम ऑडिटोरियम मे बीकानेर का दुलारी बाई, दोपहर 3 बजे टाउन हॉल में शिमला का ‘बिष्टी लाणी’, सायं 5 बजे रवीन्द्र रंगमंच पर चंडीगढ़ का ‘महारथी’ तथा सायं 7.30 बजे मुंबई का ‘जीना इसी का नाम’ मंचित किया जाएगा।

वहीं अंतिम दिन प्रातः 11.30 बजे टीएम ऑडिटोरियम में श्रीगंगानगर का ‘ये आदमी ये चूहे’, दोपहर 3 बजे टाउन हॉल में जोराहट-असम का ‘द रिलेशन’, सायं 5 बजे रवीन्द्र रमंगंच पर नई दिल्ली का ‘ताजमहल का टेंडर’ तथा सायं 7.30 बजे टीएम ऑडिटोरियम में मुंबई का ‘हम दोनों’ मंचित किया जाएगा।
इनके साथ ही सेठ तोलाराम बाफना अकादमी में प्रतिदिन मास्टर क्लास आयोजित होंगी तथा अंतिम दो दिन रंग संवाद भी होगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *