खेल :  मेजबान उदय क्लब क्लब  ने 1-0 से जीता मुकाबला, फ्रेंड्स क्लब डीडवाना को किया पराजित, पुष्करणा मैदान में देखने को मिला फुटबॉल का रोमांच, देखें वीडियो... - Nidar India

खेल :  मेजबान उदय क्लब क्लब  ने 1-0 से जीता मुकाबला, फ्रेंड्स क्लब डीडवाना को किया पराजित, पुष्करणा मैदान में देखने को मिला फुटबॉल का रोमांच, देखें वीडियो…

 

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

 मास्टर उदय फुटबॉल क्लब की और से आयोजित चतुर्थ राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुष्करणा स्टेडियम में मेजबान उदय क्लब  क्लब और फ्रेंड्स क्लब डीडवाना के बीच दूधिया रोशनी में मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मास्टर उदय क्लब ने डीडवाना की टीम को  मैच के 1-0 से पराजित कर दिया। मैच के आठवें मिनट में उदय क्लब के किशन बोहरा ने शानदार मूव बनाए लेकिन डीडवाना की रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके।  मैच के मध्य अंतराल तक दोनों टीमों ने गोल करने का भरसक प्रयास किए लेकिन दोनों टीमें गोल रहित रही। दूसरे हाफ में दर्शकों की जबरदस्त हूटिंग से मैच के 52 वें मिनट में उदय क्लब के खिलाड़ी हर्ष राव ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच समाप्ति तक मेजबान उदय क्लब ने  मुकाबला 1-0 से जीता ।

     आयोजन सचिव अमित व्यास ने बताया कि मैच में मुख्य अतिथि सीओ सिटी श्रवणदास संत,सीएमएचओ डॉ.पुखराज साध, राम सोनी,ओमप्रकाश जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय किया।

 कल दो मैच होंगे…

 आयोजन अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया कि सोमवार को पहला मुकाबला शाम 7.30 जोधपुर फुटबॉल एकेडमी और डीएफए करौली के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 9.15 बजे ब्रदर्स फुटबॉल क्लब जयपुर और डीएफए अजमेर  के बीच खेला जाएगा। संचालन एन.आर.जोशी ने किया। आयोजन सचिव बृजमोहन पुरोहित ने बताया इस दौरान के संरक्षक शिवशंकर जागा,शंकर बोहरा,मुकेश व्यास मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार उदय क्लब के अस्मित सारस्वत को दिया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *