बीकानेरNidarindia.comश्री पीपा क्षत्रिय टी-20 प्रीमियर क्रिकेट लीग में शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज सोलंकी के अनुसार पहला मैच नारायण क्लब और बीकानेर ब्लास्टर के बीच खेला गया। पहला मुकाबला नारायण क्लब ने ६ विकेट से जीत लिया।
क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, वहीं बल्लेबाजी करने उतरी बीकानेर ब्लास्टर ने निर्धारित २० ओवर में १६६ रन बनाए थे, इसके जवाब में नारायण क्लब ने छह विकेट शेष रहते ही लक्ष्य पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच बीकानेर ब्लास्टर के नितिन सोलंकी (70 रन) रहे।
उपाध्यक्ष निर्मल दहिया और सचिव मूलचन्द कच्छावा के अनुसार दूसरा सेमीफाइनल मैच मुरली इलेवन और मां सती क्लब के बीच खेला गया। इसमें मुरली इलेवन क्लब विजयी रही। टीम ने १८१ रन बनाए थे, मुकाबले में मुरली इलेवन ने मां सती क्लब को 49 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिनया। मुरली इलेवन के धीरेंद्र सोलंकी मैन ऑफ द मैच रहे। आयोजन सचिव मूलचंद कच्छावा के अनुसार रविवार को सादुल क्लब मैदान में नारायण क्लब व मुरली इलेवन के बीच फाइनल मैच सुबह 10:00 बजे खेला जाएगा।