रेलवे : बीकानेर रेल मंडल को मिली तीसरी बार शील्ड, "रेल मदद" ऐप से प्रदान की श्रेष्ठ यात्री सुविधा - Nidar India

रेलवे : बीकानेर रेल मंडल को मिली तीसरी बार शील्ड, “रेल मदद” ऐप से प्रदान की श्रेष्ठ यात्री सुविधा

-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, भूपेश यादव को मिला, विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024′

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से  उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में आज  69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक  अमिताभ ने इस अवसर “रेल मदद” ऐप के माध्यम से यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बीकानेर मंडल रेल प्रबन्धक(बीकानेर) डॉ. आशीष कुमार की उपस्थिति में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक(बीकानेर) को यह शील्ड प्रदान की है।
गौरतलब है कि “रेल मदद” ऐप के माध्यम से रेल यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध करवाने के क्रम में, बीकानेर रेल मंडल ने तीसरी बार यह शील्ड प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस अवसर पर बीकानेर मण्डल को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये कुल 06 शील्ड मिली हैं।

बीकानेर रेल मण्डल को निम्न क्षेत्रों में शील्ड मिली हैं:-
वाणिज्य – बेस्ट क्लीन कप (एनएसजी 1 से 6) ,वाणिज्य – रेल मदद शील्ड, विद्युत – सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम शील्ड,परिचालन – गतिशक्ति टर्मिनल व ट्रेफिक सुविधाएं कार्य शील्ड ,कार्मिक – कार्मिक शील्ड मिली हैं।

टिकिट चैकिंग कप भी मिला :-

वाणिज्य विभाग के सुखविन्दर सिंह टीटीआई/हिसार को संयुक्त रूप से टिकिट चेकिंग कप मिला है।
संयुक्त रूप से भी बीकानेर मण्डल मिली शील्ड (प्रथम मण्डल प्रथम छः माह एवं द्वितीय मण्डल अन्तिम छः माह)
मण्डल/उपमण्डल अस्पताल शील्ड (अजमेर, बीकानेर), परिचालन- ट्रेफिक परिवहन शील्ड (अजमेर, बीकानेर) दोनों को संयुक्त रूप से मिली, भंडार-भंडार डिपो शील्ड (अजमेर जीएसडी, स्टोर डिपो लालगढ)
गौरतलब है कि 69 वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 में, मंडल स्तर पर वाणिज्य विभाग ने सर्वाधिक पुरुस्कार/ शील्ड प्राप्त की हैं।
बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार ने पुरस्कार/ शील्ड प्राप्त करने वाले कर्मचारियों /विभाग के अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *