बीकानेर : अध्यक्ष बनने पर सीए हेतराम पूनिया का अभिनंदन, मुकेश शर्मा उपाध्यक्ष - Nidar India

बीकानेर : अध्यक्ष बनने पर सीए हेतराम पूनिया का अभिनंदन, मुकेश शर्मा उपाध्यक्ष

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष पद का कार्यभार सीए हेतराम पूनिया ने संभाला। अपने सरल स्वभाव और व्यवहार कुशलता के लिए पहचाने जाने वाले सीए हेतराम पूनिया पूर्व में वर्ष 2024-25 में उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और अब 2025-26 में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाएंगे।

ब्रांच कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सीए मुकेश शर्मा को उपाध्यक्ष,  सुमित नौलखा को सचिव, राजेश भूरा को कोषाध्यक्ष, अभय शर्मा को सीकासा अध्यक्ष और  मोहित बैद को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। अध्यक्ष  हेतराम पूनिया ने  पूर्व चेयरमैन जसवंत सिंह वेद और पूर्व कार्यकारिणी का आभार जताया और उनके कार्यकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।

हेतराम पूनिया ने बताया कि उनके कार्यकाल में ब्रांच भवन के आधारभूत ढांचे के विकास और आईसीएआई ब्रांच के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, बीकानेर में सदस्यों और छात्रों के लिए एक बड़े राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन की भी योजना है, जिससे सभी को शिक्षा और नेटवर्किंग के बेहतरीन अवसर मिल सकें। पूनिया ने टीम भावना से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *