बीकानेरNidarindia.com आरडी 820 में स्थित एक पेट्रोल पंप पर चार लाख रुपए की चोरी करने के आरोप में गजनेर पुलिस ने दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 जून को परिवादी बृजमोहन सिंह जो कि वर्तमान में गजनेर थाना क्षेत्र के आरडी 820 में किरण फीलिंग स्टेान में मुनीम है। बृजमोहन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ६ जून को सुबह उनके पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन भैरूंसिंह ने फोन कर उनको बताया कि पेट्रोल पम्प की ऑफिस की अलमारी में रखे बैग में रखी राशि जो की 4 लाख रुपए व चैक बुक 5जून को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
इस मामले में पूर्व में एक आरोपी पकड़ा जा चुका है, अब जयमलसर निवासी दूसरे आरोपी अमरसिंह ऊर्फ मोडी को नाल पुलिस ने ट्रेस कर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक रूपाराम और कांनिस्टेबिल कुलदीप शामिल रहे।