माधुरी दीक्षित किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने शानदार अभिनय से अभिनेत्री ने सभी को चौका दिया हैं। अपने जमाने की टॅाप एक्ट्रेस के लिस्ट में आती हैं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित। हाल ही में फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी ने उनसे जुड़ा एक खास किस्सी शेयर किया हैं। जिसे सुन उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं।
फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह एक बार जब माधुरी निजी जिंदगी में एक शॉकिंग एक्सपीरिंस से गुजर रही थीं तब उन्होंने रील लाइफ में कमाल का एक्ट करके सभी को इंप्रेस कर दिया था। किसी ने सोचा भी नहीं होगी कि ऐसे समय में भी अभिनेत्री कमाल का एक्ट करेगी। लेकिन इसी देखकर ऐसा लगता हैं कि अभिनेत्री अपने काम को लेकर कितना ज्यादा डेडिकेटेड हैं।
राजकुमार संतोषी ने आगे बताया कि- ये घटना तब की है जब वो ऊटी में शूटिंग कर रही थीं और उन्हें बेंगलुरू से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। राजकुमार संतोषी और माधुरी दीक्षित ने पहली बार फिल्म ‘पुकार’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक थिएटर आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था।
Post Views: 71