बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




पुलिस कार्रवाई में जिलेभर में जब्त किए गए मादक पदार्थों का निस्तारण आज किया गया। जिला पुलिस की और से गठित ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की ओर से नष्ट किए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत 7 करोड़ 33 लाख 41 हजार 845 रुपए आंकी जा रही है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, सुभाष बिजारियां पुलिस निरीक्षक (अपराध सहायक) की मौजूदगी में समस्त जिले में पंजिबद्व अभियोगों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई ।
नष्टीकरण की कार्यवाही में 144 अभियोंगों में जब्तशुदा 2122.559 किग्रा डोडा पोस्त, 12.960 किग्रा गांजा, 185.35 ग्राम एमडी, 4895 ग्राम एमडीएमए, 27.413 ग्राम स्मैक, 1.770 किग्रा हेरोइन थी, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 7 करोड, 33 लाख, 41 हजार, 845 रूपये थी
Post Views: 171
