बीकानेर : अपेक्स वॉरियर्स क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बनी, बीकेईएसएल की ओर से हुई आयोजित    - Nidar India

बीकानेर : अपेक्स वॉरियर्स क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बनी, बीकेईएसएल की ओर से हुई आयोजित   

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से वार्षिक  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को सार्दुल क्लब क्रिकेट मैदान पर किया गया। टूर्नामेंट में  चार टीमों के 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कप्तान विशाल वर्मा के नेतृत्व में, टीम “अपेक्स वॉरियर्स” ने संघर्ष पूर्ण मैच में प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी हासिल की। टीम ने 102 रन बनाए जबकि शिवेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व वाली “टीम रूकी रिवॉल्यूशन” 98 रन बनाकर

उपविजेता रही। प्रतियोगिता  लक्ष्मण चौधरी मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। उन्होंने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाए और एक विकेट हासिल किया।

मुख्य अतिथि बीकानेर के पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने टूर्नामेंट की शुरुआत की। सीईएससी राजस्थान के वाइस प्रेसीडेंट अरूणाभा साहा और पूर्व आईपीएस अधिकारी केसर सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि व सीईएससी राजस्थान के सीनियर कम्युनिकेशन अधिकारी अशोक शर्मा विशेष अतिथि थे।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *