बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।



साइबर ठगी के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस भी सतर्क हो गई है। लोगों को इससे सचेत करने के लिए जारुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और अति पुलिस अधीक्ष एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी के नेतृत्व में साइबर थाना बीकानेर के सुपरविजन की ओर से निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज मंगलवार को जयपुर रोड़, बीकानेर स्थित स्टेट बैंक ज्ञानार्जन,प्रशिक्षण एवं विकास संस्थान जयपुर रोड़, बीकानेर में साईबर पुलिस थाना जिला बीकानेर के सौजन्य से साईबर क्राइम जागरूकता अभियान आयोजित किया गया । विशू वर्मा उप निरीक्षक साइबर पुलिस स्टेशन बीकानेर ने प्रशिक्षु बैंक कर्मियों को बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध की रोकथाम में पुलिस एवं बैंकिग सेक्टर के संयुक्त प्रयास से कैसे साइबर क्राईम को रोका जा सकता है। साइबर क्राइम की विभिन्न प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कर्मी समय रहते आमजन को साइबर क्राईम के प्रति कैसे सजग करे एवं साइबर क्राईम होनें के बाद शिकायत दर्ज करनें के लिये टोल फ्री नम्बर 1930 को किस प्रकार प्रयोग में लाये के बारे में जानकारी दी और शिवकुमार शर्मा पीपीटी के माध्यम से साइबर क्राईम के प्रकार और बचाव के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम कीजानकारी दी। वर्कशॉप के अंत में प्रशिक्षु बैंक कर्मियों विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रशिक्षण संस्थान के सहायक महाप्रबंधक एवं निदेशक चंचल जेफ़री टाईटस ने प्रशिक्षु बैंक कर्मियों को बताया कि जब भी आप कोई राशि ग्राहक के कहने पर ट्रांसफर करते हैं और यदि आपको उसमें कहीं पर भी संदेह लगता है तो एक बार ग्राहक से इस संदर्भ में पूछे और यदि वह फाइनैंशली फ्रॉड की स्थिति लगती है तो ग्राहक को सचेत करें साथ ही उन्होंने जिला पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण हमारी संस्थान में आगे भी जिला पुलिस के सहयोग से जारी रखे जायेंगे इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा जारी साइबर क्राईम जागरूकता के पोस्टर वितरित किये गये ।



