बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
कोटा के विजयवीर स्टेडियम कुन्हाडी में चल रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आज बीकानेर की उदय क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। आज हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उदय क्लब ने राजसमंद की टीमको 2-0 पराजित कर दिया।
क्लब के चंदन बोहरा ने बताया कि इसके साथ ही क्लब ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उदय क्लब की ओर से सुमित, रूद्र राज सिंह ने गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई। आज मैच का मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रुद्र राज सिंह को दिया गया। शानदार,रोमांचक मैच में बीकानेर की उदय क्लब के सभी खिलाड़ियों उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। उदय क्लब के होनहारों ने राजसमंद टीम के हमलों का करारा जबाव दिया। क्लब के देवांश पुरोहित, गौतम बिस्सा, भविष्य शर्मा, जागा, रामेश्वर व्यास के शानदार खेल के चलते क्बल अगले चरण में पहुंच गई है। क्लब की जीत पर सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाएं है।