बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के मुरादाबाद-गाजियाबाद खंड के डासना स्टेशन यार्ड में पावर ब्लॉक के कारण लालगढ़-डिब्रूगढ़ देरी से चलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के अनुसार ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 22.01.25,06.02.25,12.02.25,20.02.25 को निर्धारित समय शाम 07:50 से 4 घंटे की देरी से अपने प्रारम्भिक स्टेशन लालगढ़ से प्रस्थान करेगी अर्थात यह ट्रेन रात 11:50 पर लालगढ़ से रवाना होगी।
Post Views: 32