बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
साइबर पुलिस थाना की टीम लोगों को लगातार जागरुक रही है। ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके। इसके लिए साइबर थाना टीम की ओर से साइबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत साइबर सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस के अनुसार बीते दिनों में देशभर में बड़ी संख्या में कई तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है । इससे निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान की ओर से चलाये जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज ओमप्रकाश आईपीएस और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन
में साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज एच.सी. एम. रिपा (ओटीएस) बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई। कार्यक्रम में संजू रानी, उप निरीक्षक, साइबर पुलिस स्टेशन बीकानेर ने साइबर क्राइम से होने वाले प्रभावों का सामाजिक जीवन पर असर बताया। वहाँ उपस्थित प्रतिभागियों कों सोशल मीडियॉ पर अपनी न्यूनतम जानकारी अपलोड करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि ऑनलाईन मित्रता के माध्यम से हनी ट्रेप के जरियें साइबर अपराधी पीड़ित की निजी जानकारी प्राप्त कर उनका प्रत्येक तरीके से शोषण करते है। लिहाजा ऑनलाइन डेटिंग साइट से बचना चाहिए और ऑन लाईन जगत में स्वयं की प्राइवेसी सेंटिंग हमेशा ऑन रखें ।
साथ ही पुलिस की ओर से -प्रतिदिन किये जाने वाले साइबर अपराध किए प्राप्त अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा किए । आईटी एक्सपर्ट शिव कुमार शर्मा, प्रोग्रामर ने भिन्न अपराधों में साइबर अपराध किस प्रकार अधिक बढ़ रहा है और उसका कारण क्या है, इसके बारे में जानकारी दी। पीपीटी की ओर से राजकीय कर्मचारियों को राजकीय कार्यो में इन्टरनेट के उपयोग के साथ बरती जानी वाली सावधानियों से अवगत करवाया उन्होनें विभिन्न लॉगिन आईडी के पासवर्ड अलग-अलग कैसे बनाए जिससे वो आसानी से याद हो जाये उन्होनें प्रतिभागियों को यह भी बताया कि सरकारी सम्प्रेषण राजकीय ई-मेल आईडी जैसे कि @rajasthan.gov.in/ @nic.in/ @gov.in के द्वारा ही उपयोग करें।