बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का रामगढ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ (सप्ताह में 04 दिन) एक्सप्रेस 17 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 08.38 बजे आएगी और 08.40 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12404, लालगढ़-प्रयागराज (सप्ताह में 04 दिन) एक्सप्रेस 17 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 06:08 बजे आएगी और 06:10 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ़ त्रि-सप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 08.38 बजे आगमन व 08.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 20404, लालगढ़-प्रयागराज त्रि-सप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 06.08 बजे आगमन और 06.10 बजे प्रस्थान करेगी।