देखें वीडियो…
बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
शिव-शक्ति साधना संस्थान और होटल मिलेनियम के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय राजस्थानी संगम के आज अंतिम दिन सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह हुआ। नत्थूसर गेट बाहर स्थित राज रंगो की बगीची में हुए इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के सोशल मीडिया के कॉमेडी कलाकारों दर्शकों को अपनी प्रस्तुतियों से लोटपोट कर दिया। कला प्रेमी लोगों ने भी कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर दाद दी। तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। मंच पर ख्यातिनाम कलाकार बीकानेर से मुकेश सोनी, बंटी हर्ष, जोधपुर से प्रतीक मुथा, मनीष प्रजापत ने हास्य प्रस्तुति दी वहीं बाड़मेर से आए दिगपाल राठौड़ ने राजस्थानी गीत से और बीकानेर की पलक और दिशा ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी।
मिमीक्री से बटौरी तालियां…
बीकानेर के मिमीक्री कलाकार मुकेश पुरोहित ने राजनेता लालू यादव, अभिनेता जीवन की हूबहू आवाज और अंग्रेजी में रनिंग कॉमेन्ट्री सुनाकर लोगों को खूब गुदगुदाया। साथ ही दर्शकों ने तालियों से उनका हौसला बढ़ाया। वहीं ठाकुर दास स्वामी ने मोर, कोवा, बकरी, कुत्ते सहित कई पशु और पक्षियों की आवाज को सुनाकर सभी को दाद देने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक किशन रंगा ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य अतिथि जगनमोहन किराडू, श्रीमोहन किराडू, कमल रंगा, महावीर सोनी, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र व्यास(ममू महाराज) शामिल हुए। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
इन कलाकारों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में मुकेश सोनी, प्रतीक मुथा, मनीष प्रजापत, दिगपाल राठौड़, योगिता भाटी, अमर खंडेलवाल, पलक गहलोत, दिशा कुमावत, बंटी हर्ष, बाबू काका बीकानेरी, माया पुरोहित, आयुष, रुचिका, प्रदीप कोचर, मदन चारण, ज्योति स्वामी, राजाराम स्वर्णकार, बाबूलाल छंगाणी, ठाकुरदास स्वामी, कासिम बीकानेरी, ऋषिराज व्यास, रामकर रोवणजोगो, आरती आचार्य, डॉ सोनिया गुप्ता को सम्मानित किया गया।