बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।




मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर और सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की छुटिटयां 11 जनवरी तक बढ़ाई है।
यहा जारी एक आदेश में कलक्टर ने कहा है कि कक्षा एक से आठ तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीतलहर और सर्दी के प्रभाव से बचाने, उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवकाश की अवधि सात जनवरी से बढ़ाकर 11 जनवरी की जा रही है। यह व्यवस्था निजी और सरकारी स्कूलों के साथ ही सभी आंगनबाड़ी, मदरसो के लिए भी लागू रहेगी। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए ही है।
Post Views: 143
